Jos Buttler admitted he thought he may have played his last Test after the England wicketkeeper atoned for a poor display with the gloves by starring with the bat in a three-wicket win over Pakistan at Old Trafford. England had slumped to 117-5 chasing a stiff target of 277 on Saturday's fourth day.
पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार अर्धशतक लगाकर इंग्लैंड की जीत के सूत्रधार रहे विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने कहा कि इस मैच से पहले उन्हें लगा था कि यह उनका आखिरी टेस्ट हो सकता है। बटलर ने इस मैच से पहले 13 पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक लगाया था। तीन मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट में उन्होंने आक्रामक अंदाज में 75 रन बनाने के साथ क्रिस वोक्स (नाबाद 84) के साथ छठे विकेट के लिए 139 रन की साझेदारी कर टीम की जीत सुनिश्चित की।
#JosButtler #ENGvsPAK #ChrisWoakes